How to Use Chrome Tab Search Engine in Hindi - तेजी से सर्च करना है ताेे अपनायें ये तरीका

आप अक्सर इंटरनेट पर सर्च करने के लिये गूगल का इस्तेमाल करते होगे लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप बिना गूगल खोलेे और भी तेजी से सर्च कर सकते हैंं -
जब आप गूगल पर कोई चीज खोजते (Search) हैैंं तो वह सर्च आप दो तरीके (Ways) से करतेे हैंं पहला गूगल सर्च (Google Search) और दूसरा साइट सर्च (Site Search) लेकिन आपके आप गूगल क्रोम (Google Chrome) है तो आप ये दोनों सर्च बिना साइट खोलेंं बहुत अासानी से कर सकते हैै इसे टैब सर्च कहते हैंं -
Press Tab To Search in Google Chrome
इससे आप किसी भी साइट (Site) को बिना खोले उसमें सर्च करा सकते हैैंं और सीधे रिजल्ट (result) पा सकते हैं
अगर आपको youtube में कुछ सर्च करना है तो इसे लिए आपको youtube खोलने की जरूरत नहीं है आप गूगल क्रोम (Google Chrome) को आेेपन कीजिये एड्रेस बार और youtube टाइप कीजिये अब एेेंंटर प्रेस करने के बजाय टैैब प्रेस कीजिये
No photo description available.
जब आप टैब प्रेस करेंगें तो एड्रेस बार (Address bar) में search youtube video search टैब बन जायेगा
अब इसके अागे वह कीवर्ड (Keywords) टाइप कीजिये जो आपको सर्च (Search) करना है जैसे हमने यहॉ new songs लिखा है इसके बाद Enter कीजिये,
ऐसा करते ही New Songs से संबधित सभी सर्च आपको यूट्यूब (YouTube) पर दिखाई देे जायेगें। तो अगर अापको किसी साइट के लिये तेजी सेे सर्च (Search) करना हैै तो आप भी chrome teb search का इस्तेमाल कर सकते हैं
spacer

Computer Me VPN Kaise Use Kare? PC में VPN उपयोग कैसे करें?

PC में इसको उपयोग करना भी बहुत ही आसान है आपको Computer Me VPN Use करने के लिए सबसे पहले Opera Developer Software की जरूरत पड़ेगा जिसकी मदद से आप PC में वीपीएन यूज़ कर पाएंगे। आगे मैंने Step वाइज इसके बारे में समझाया हैं।


  1. सबसे पहले आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके वेबसाइट पर जाए और यहां से Opera Developer Software को  DOWNLOAD करके अपने PC में Install कर ले।
  2. इसके बाद आप इस सॉफ्टवेयर को Open करें।
  3. यहां पर आपको इसके Menu सेक्शन पर क्लिक करना हैं, जिसके बाद आपको Setting का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  4. Setting के Option में आपको यहां पर Privacy And Security का ऑप्शन मिलेगा, यहां क्लिक करने के बाद आपको वीपीएन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  5. वीपीएन पर क्लिक करके अब VPN को ऑन कर दे।

अब आपके Computer में VPN On हो गया हैं अब आप आराम से VPN सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आराम से Internet Surfing कर सकते हैं बिना अपनी Privacy की चिंता किए।इसके ऑन होने के बाद आप किसी भी Blocked वेबसाइट को बिना किसी टेंशन के चला सकते हैं, साथ ही इसको ऑन करते ही ब्राउज़र के राइट साइड में VPN लिखा हुआ दिखेगा जिस पर क्लिक करके इसको एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर सकते हैं।

spacer