गूगल क्रोम ने बनाया हिंदी टाइपिंग को आसान


इंटरनेट ब्राउज करते हुए हिंदी टाइपिंग करने के बहुत से टूल मौजूद है कुछ वेबसाइट हैं तो कुछ ऑफलाइन टूल्स भी हैं जो आपको हिंदी टाइपिंग की सुविधा देते हैं । पर अब गूगल क्रोम लेकर आया है एक एक्सटेंशन जिसे इंस्टाल करने के बाद आप हिंदी सहित और भी कई भाषाओ में टाइप कर पायेंगे वो भी बहुत आसानी से ।


गूगल के इस एक्सटेंशन का नाम है Google Input Tools इसकी मदद से आपको गूगल क्रोम पर कई भाषाओँ में टाइप करने की सुविधा मिलती है और आप एक से दूसरी भाषा में टाइप करना बस कुछ ही क्लिक में शुरू कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको ये करना होगा -


सबसे पहले तो आपको इस एक्सटेंशन को अपने गूगल क्रोम में इंस्टाल करना होगा इसके लिए अपने गूगल क्रोम खोले और इस


लिंक पर जाएँ ।
अब इस एक्सटेंशन का पेज खुलेगा यहाँ Add To Chrome बटन पर क्लिक करें (मुख्य चित्र देखें ) ।

ये आपके ब्राउजर में इंस्टाल होने की सहमति मांगेगा आपके Install बटन पर क्लिक करने से ये आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टाल हो जाएगा ।

इंस्टाल होने के बाद ये आपके ब्राउजर के एड्रेस बार के सामने एक आइकन के रूप में दिखाई देने लगेगा । आप इस आइकन पर क्लिक करें आपको Extension Options का विकल्प दिखाई देगा ।



कुछ इस तरह इस Extension Options विकल्प पर क्लिक करें ।

अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको भाषाओ के विकल्प चुनने होंगे की आप किस किसी भाषा में टाइप करने की सुविधा चाहते हैं ।

अब देखते हैं भाषा चुनने की प्रक्रिया, मान लीजिये हमें हिंदी भाषा का चुनाव करना है तो
चित्र में दिखाए अनुसार



१ - स्क्रोल कर हिंदी पर क्लिक करें ।

२ - बीच में बने तीर के निशान पर क्लिक कर भाषा का चुनाव कर लें ।

३ - अब आपकी चाही गयी भाषा दायीं ओर दिखाई देने लगे तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ।

( इस प्रक्रिया में आप कितनी भी भाषा चुन सकते हैं या तीर के निशान पर क्लिक कर किसी विकल्प को हटा भीसकते हैं । )


आपका चुनाव पूरा हो जाए तो इस पेज को बंद कर दें, अब आप तैयार है हिंदी में टाइप करने के लिए ।

अब जब भी आपको हिंदी में टाइप कर हो तो इस एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करें और हिंदी विकल्प चुन लें



इस तरह । यहाँ आपको हिंदी टाइपिंग के तीन विकल्प मिलते हैं आसानी से हिंदी टाइप करने के लिए  हिंदी के विकल्प के सामने क्लिक करें । इससे आप अंग्रेजी में टाइप कर स्पेस बटन दबाकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं जैसे राम टाइप करने के लिए ram और स्पेस दबाएँ ये बिलकुल sms भेजते हुए हिंदी लिखने के जैसा है । हिंदी ब्लॉगर तो इस तकनीक से परिचित ही हैं



अब आप कहीं भी हिंदी टाइप कर सकते है, फेसबुक में भी ।




ये देखिये एक उदाहरण ।


जब आप किसी और भाषा में टाइप करना चाहे तो Google Input Tools Extension के आइकन पर क्लिक कर दुसरे विकल्प का चुनाव कर लें और जब वापस अंग्रेजी लिखना चाहे तो Google Input Tools Extension के आइकन परTurn Off विकल्प पर क्लिक कर दें ।
Share:
spacer

No comments:

Post a Comment