i) Automatically add www. and .com to a URL:
ब्राउज़र में जब आप किसी भी वेब साइट का एड्रेस टाइप करते हैं तब आपको उसका पूरा एड्रेस टाइप करना होता हैं।
लेकिन यह सच नहीं हैं, आप उस वेब साइट का नाम टाइप कर CTRL + Enter किज प्रेस करेंगे, तो उस वेबसाइट का www. और .com ऑटोमेटिक टाइप होकर वह वेब साइट ओपन होगी।
इसी तरह से .net के लिए Shift + Enter
और .org के लिए Ctrl + Shift + Enter किज प्रेस करें।
ii) Reopen Accidently deleted Tab:
जब ब्राउज़र में कई टैब ओपन होते हैं, तब गलती से दूसरा ही टैब क्लोज हो जाता हैं। ऐसे समय आप पिछले क्लोज किए गए टैब को ओपन करने के लिए CTRL + Shift + T किज प्रेस कर सकते हैं।
iii) Jump Directly To Any Tab:
जब ब्राउज़र में कई टैब ओपन होते हैं, तब आप एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए CTRL + TAB किज का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यह फास्ट तरीका नहीं हैं, क्योकी जब आपको एक नबंर के टैब से चार नंबर के टैब पर जाना होता हैं, तब आपको CTRL + TAB चार बार प्रेस करना होगा।
इसके बजाय आप CTRL + 4 किज प्रेस कर सिधे चार नंबर के टैब पर जा सकते हैं, या CTRL + 1 से एक नंबर के टैब पर।
No comments:
Post a Comment