एक अच्छा पीडीऍफ़ रीडर जिसमें एक अच्छे पीडीऍफ़ रीडर की खूबियों के साथ आकर्षक डिजाइन और पीडीऍफ़ फाइल को बिलकुल एक किताब की तरह पढने की सुविधा है, ये है Soda 3D PDF Reader ।
ये सॉफ्टवेयर आपको पीडीऍफ़ फाइल बनाने और पीडीऍफ़ catalogues, books, magazines के साथ Comic Books (.cbr & .cbz format में ) पढने की सुविधा देता है साथ ही फाइल को 3D Book के रूप में पढने की नयी सुविधा भी देता है ।
साथ ही मुफ्त रजिस्ट्रेशन करके आप कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ जैसे MS Word, Excel, Firefox, Internet Explorer और अन्य 300 फोर्मेट की फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में भी बदल सकते हैं ।
एक मुफ्त पर उपयोगी औजार 40 एमबी आकार में ।
ऊपर दिए डाउनलोड लिंक से आपको इस प्रोग्राम का डाउनलोडर मिलेगा जिसका आकार 4 एमबी है इसे शुरू करने पर ये आपके कंप्यूटर पर Soda 3D PDF Reader डाउनलोड और इंस्टाल कर देगा ।
No comments:
Post a Comment