Live Tv Channel का खजाना आपके पीसी के लिए7

..................................................................................................................................

वैसे तो मै पिछली अपनी कई पोस्टो मे भी ऑनलाइन टीवी के बारे मे बता चुका हु लेकिन मेरी आज की पोस्ट पुरानी पोस्टो से हट कर है क्योकि आज मै आपको जिन साइटो के बारे मे बता रहा हु वहां जाकर आप लगभग वो सारे लाइव टीवी चैनल देख सकते हो जो आज से पहले आपने किसी भी साइट पर नही देखे होंगे चाहे वो स्टार प्लस, सोनी टीवी, सब टीवी, स्टार न्युज, डिशकवरी या फिर कार्टून नेटवर्क ही क्यो न हो आपको सारे टीवी चैनल लाइव दैखने का मोका मिलेगा बस आपके इनटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकी आपको लाइव टीवी देखने मे कोई परेशानी न आए जिन साइटो के लिंक मै आपको दे रहा हू वहा आप भारत के अलावा ओर भी देश के टीवी चैनल लाइव देख सकते है
अब आपको लेकर चलता हु उन साइट पर जहां आप लाइव टीवी का मजा अपने पीसी पर ही ले सकते है



इन दोनो साइटो पर लगभग वो सारे चैनल है जो अक्सर हम लोग दैखते है लेकिन इन दोनो साइटो पर एक चैनल मूझे नही दिखा उसका नाम है आस्था चैनल आज से यानी 6 मई से लेकर 9 मई तक आसाराम बाबू जी का सत्संग हमारे हरिद्वार मे हो रहा है जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर ही होना है वैसे तो मूझे सत्संग देखने का कोई शोक नही है लेकिन जब मैने गूगल देवता की शरण मे जाकर आस्था चैनल सर्च करना चाहा तो मुझे बहुत ही कम लिंक मिले जिस मे से बस एक साइट पर ही आस्था चैनल लाइव चलता हुआ दिखा तो सोचा इस साइट को भी आप लोगो के बीच ला दू ताकि जिन लोगो को सत्संग सुनना ओर देखना अच्छा लगता है वो लोग आराम से यहां क्लिक करके इस साइट पर जाकर आस्था टीवी पर लाइव सत्संग सुन ओर देख सकते है



Share:

Related Posts:

spacer

No comments:

Post a Comment